भोपाल : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने नई दिल्ली में भेंट की। राज्य मंत्री कुशवाह ने केंद्रीय मंत्री तोमर से ग्वालियर में एक्सीलेंस ऑफ फ्लोरीकल्चर बहुउद्देशीय गार्डन की स्थापना के लिए अतिरिक्त राशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया।
राज्य मंत्री कुशवाह ने कहा प्रस्तावित फ्लोरीकल्चर गार्डन में पुष्प उद्यान, लोटस पोंड, आर्किड उद्यान, नेचरोपेथी ध्यान केंद्र, रिसोर्ट और प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना का प्रस्ताव है। इस पर 70 करोड़ रूपये का व्यय अनुमानित है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में गार्डन की स्थापना के लिए 10 करोड़ रूपये प्राप्त हुए है।