राजगढ़ । नगर में बुधवार दोपहर को पटवारी मोहल्ले में स्तिथ नरेंद्र शर्मा शिक्षक के घर मे उनकी अनुपस्थिति में पत्नी ललिता देवी शर्मा को तीन बदमाशों ने पकड़कर घर में डकैती का प्रयास किया । ललिता देवी ने बताया कि में रोज की तरह गृहकार्य में लगी हुई थी। करीब दोपहर 02ः30 बजे कपड़े धुलाई के लिए रोड़ी बाई आती है वो घर में कपड़े धोने में व्यस्त थी। तभी अचानक 3 युवक मोटरसाइकिल से आये और पूछा कि दवाई लेना है। मैंने उन्हें बताया कि दवाई यहां नहीं हमारे पुराने मकान पर मिलती है। इतने में उनमे से 2 युवकों ने मुझे जोर से पकड़ लिया और अंदर से फाटक लगाने का प्रयास करने लगे। तभी घर में मौजूद रोड़ी बाई ने आवाज सुनते ही वो आई। तब उनके द्वारा चिल्ला चोट की तब वो बाहर भाग खड़े हुए। बाहर खड़ा बाइक सवार भाग गया और दो युवक अलग अलग रास्ते से भाग गए। चिल्लाने पर आसपास के रहवासियों को कुछ समझ आता तब तक वह तीनों युवक फरार हो गए। तीनों युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। इसलिए उनकी पहचान करना कठिन है। वहीं एक युवक भागते हुए 6-7 वर्ष की बच्ची को भी उठाने का प्रयास किया। तभी पास खड़े कन्हैयालाल वर्मा ने बच्ची को छुड़वाया। वहीं कुछ स्थानीय किशोरों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया परंतु वो सफल नही हो सके। थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुझालदे, निरीक्षक जीएस कुशवाह, महिला पुलिसकर्मी चारु शर्मा एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने घटना स्थल पर पंहुचकर पीड़ित ललित शर्मा से पूरा घटनाक्रम की जानकारी ली। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खांंले जा रहे हैं।
दिन दहाड़े डकैती का प्रयास, महिला की बहादुरी देख भागे 3 नकाबपोश
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: