अनूपपुर । मैं हूं डॉन गाने पर कोतमा विधायक सुनील सराफ का थिरकते और अपनी बंदूक से फायरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। नए वर्ष के अवसर पर कोतमा स्थित अपने घर में आयोजित की गई पार्टी के आयोजन में विधायक सुनील सराफ ने लोगों की मौजूदगी में डांस के दौरान फायरिंग करते दिख रहे हैं। इस पार्टी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। अनूपपुर जिले के कोतमा विधायक सुनील सराफ कांग्रेस पार्टी के हैं, जो अक्सर विवादों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। ताजा मामला कोतमा विधायक द्वारा नव वर्ष के अवसर पर अपने घर पर दी हुई पार्टी में मैं हूं डॉन गाने पर पहले तमंचा लहराया और फिर हाथ ऊपर कर गोली दाग दी। हर्ष फायर करते हुए मैं हूं डॉन गाने पर विधायक भी जमकर थिरके। मंच पर थिरकते वक्त मंच पर विधायक के साथ कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष पार्षद पति मनोज सोनी और कोतमा नगर पालिका के उपाध्यक्ष पति बद्री ताम्रकार भी मौजूद थे। बताया गया मंच पर जो वह बंदूक लहरा रहे हैं, वह उनकी ही लाइसेंसी बंदूक है। जो सालभर पूर्व रात के समय हुए एक विवाद के बाद विधायक द्वारा अपनी सुरक्षा के लिए ली हुई थी। नव वर्ष और पार्टी में संगीत के दौरान इस तरह की हर्ष फायरिंग एक विधायक को शोभा नहीं देती है। एक जनप्रतिनिधि होने के कारण उनका यह आचरण जनहित के विपरीत है। लाइसेंसी रिवाल्वर से सार्वजनिक किसी स्थान पर फायरिंग करना शस्त्र अधिनियम की कई धाराओं का उल्लंघन माना गया है। मामले को लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी से किसी भी प्रकार की सफाई नहीं आई है। यह वीडियो समूचे जिले और प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। कोतमा कांग्रेसी विधायक सुनील की इसके पहले ट्रेन में एक महिला के साथ अभद्रता के आरोप में आलोचना हो चुकी है। इस मामले में कोतमा एसडीओपी शिवेंद्र सिंह ने कहा कि वीडियो देखने को मिली है। इस तरह से किसी शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जा सकता। यदि कोई शिकायत करता है तो कार्रवाई की जाएगी और नहीं भी करता हैं तो पुलिस वीडियो की सूक्ष्म जांच कराएगा और इसके बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
पार्टी में लाइसेंसी बंदूक से फायर करते नजर आए कोतमा में विधायक, गृहमंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: