Saturday, July 27, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशMP: झोपड़ी में रहने वाले विधायक दिखे सूट बूट में, विधानसभा द्वार...

MP: झोपड़ी में रहने वाले विधायक दिखे सूट बूट में, विधानसभा द्वार पर किया नमन

MP: भोपाल। हाल ही में विधानसभा चुनाव में रतलाम से विधायिकी का चुनाव जीतकर विधायक बनने वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार जो रतलाम के सैलाना से अपने दोस्त की बाइक पर बैठक भोपाल पहुंचे थे एक बार फिर से चर्चा में हैैं। पिछले बार जब वह विधानसभा की कागजी खानापूर्ति करने भोपाल पहुंचे थे तो साधारण कपड़ों और पैरों में चप्पलों के पहनावे में नजर आए थे। इस बार वह विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाग लेने पहुंचे तो उनके पहनावे को देखकर सभी चौैंक गए। बाप पार्टी (भारत आदिवासी पार्टी) से कांग्र्रेस के कद्दावर नेता हर्ष विजय गेहलोत से जीतकर विधायक बने कमलेश्वर डोडियार जब पहुंचे तो वह बंद गल के कोट में पहुने हुए थे और इस बार वह बाइक नहीं कार में सवार होकर विधानसभा पहुंचे थे। साथ उनका परिवार भी था। कमलेश्वर ने गरीब परिवार से हैं और उनका पूरा परिवार सैलाना के एक गांव राधाकुंवा में झोपड़ी में रहता है। उनके परिवार में 6 भाई और 3 बहनें हैं। आर्थिक रूप से कमजोर कमलेश्वर ने 12 लाख रुपये का कर्जा लेकर चुना लड़ा था। उन्होंने रतलाम के सरकार कालेज से बीए किया और दिल्ली यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई पूरी की है। 2016 में जब वह दिल्ली में पढ़ते थे तो पढ़ाई खर्च के लिये होटल में वेटर की नौकरी की। कमलेश्वर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा से प्रेरित हैैं। उनके संघर्ष से प्रेरित होकर उन्होंने राजनीति में आने का निर्णय लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments