MP News: भोपाल सचिवालय भवन में लगी भीषण आग, उठा रहा धुएं का गुबार… Video…

0
549

MP News: भोपाल के वल्लभ भवन (मंत्रालय) में तीसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण है कि दूर से ही धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई है। दमकलकर्मी मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं।

बताया जा रहा है कि आग में कई महत्वपूर्व दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं. पुरानी फाइलों और कचरे के ढेर में आग लगने की बात भी सामने आ रही है. अंदर पांच लोगों के फंसे होने की खबर है. आगजनी की सूचना मिलते ही फौरन दमकल की टीम मौके पर पहुंचीं. आग बुझाने का काम अभी जारी है. फिलहाल फायर सेफ्टी एक्सपर्ट पंकज खरे भी मौके पर मौजूद हैं. बता दें कि वल्लभ भवन में मध्य प्रदेश का सचिवालय है.

खबर अपडेट हो रही है।