Saturday, July 27, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशMP News: आने वाले तीन दिनों तक ठिठुरन से राहत के आसार...

MP News: आने वाले तीन दिनों तक ठिठुरन से राहत के आसार नहीं

MP News: मध्यप्रदेश ही नहीं देश के कई राज्य में धूप नहीं निकल रही है। आने वाले कुछ दिन और उत्तर भारत के कई इलाकों में घने कोहरे की परत बनी रहेगी। मध्यप्रदेश में भी नये साल से जो कोहरे और ठंड के दिन शुरू हुए हैं वह खत्म नहीं हो रहे हैं। प्रदेश में पिछले दिनों से ठंड काफी ज्यादा बढ़ी हुई है। वही कोहरा भी छाया हुआ है यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश के कई शहरों में सूर्य भगवान के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में पूरे प्रदेश शीत लहर को झेल रहा है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश में शिवपुरी शहर सबसे ज्यादा ठंडा रहा है। शिवपुरी में न्यूनतम तापमान 7 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 8 जनवरी से इसी वजह से आने वाले तीन दिनों और बारिश और ठंड से कोई राहत मिलने के आसार नहीं है। भोपाल के आसमान में बादल छाये रहने और हल्की बूंदाबादी हो सकती है। प्रदेश में बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना व्यक्त की गई है। उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों में रविवार को भी ठंड का प्रकोप देखने को मिला। कई स्थानों पर घने कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता कम रही। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन दिनों तक ठिठुरन से राहत मिलने के आसार नहीं है। फिलहाल, अभी कोल्ड डे का असर देखने को मिल रहा है। वहीं आठ और नौ जनवरी को राज्य के कई जिलों में बारिश के आसार हैं, जिससे ठंड में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments