नर्मदापुरम का नर्मदा ब्रिज बनेगा नया पर्यटन आकर्षण

0
9

बारिश और आंधी में भी नहीं बुझेंगी ब्रिज की लाइटें, विशेष तकनीक से तैयार

नर्मदापुरम (MP News):
औबेदुल्लागंज से केसला तक फैले फोरलेन-46 पर बना नर्मदा ब्रिज अब रात में दूधिया रोशनी से जगमगाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस ब्रिज के सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले चरण में यहां 66 हाई-टेक स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं, जिन्हें एक सप्ताह के भीतर चालू कर दिया जाएगा।

ब्रिज पर सड़क के दोनों ओर गैलरी बनाई गई है, जिससे पैदल यात्री भी आसानी से आवागमन कर सकें। पहले यहां स्ट्रीट लाइटें नहीं थीं, जिससे रात के समय लोगों को भारी असुविधा होती थी।

वाहन चालकों को नहीं होगी परेशानी, विशेष तकनीक से लगाईं लाइटें
इन लाइटों को इस तकनीक से लगाया गया है जिससे इनकी रोशनी वाहन चालकों को चकाचौंध नहीं करेगी। साथ ही, इन लाइट्स के मेंटेनेंस और मॉनिटरिंग के लिए विशेष टीम नियुक्त की गई है, जो रोजाना लाइटों की जांच करेगी और खराबी होने पर तत्काल मरम्मत करेगी।

बारिश और आंधी में भी नहीं बिगड़ेगी लाइटिंग

ब्रिज पर लगाई गई हर स्ट्रीट लाइट की कीमत करीब एक लाख रुपये है। ये लाइटें मौसम के अनुसार डिजाइन की गई हैं, जिस पर आंधी या बारिश का कोई असर नहीं होता। इससे ब्रिज पर लाइटिंग व्यवस्था लंबे समय तक निर्बाध रूप से काम करती रहेगी।

नया पर्यटन स्थल बनेगा नर्मदा ब्रिज

स्थानीय लोग बताते हैं कि फोरलेन-46 पर बना यह नर्मदा ब्रिज अब एक नया आकर्षण बन सकता है। ब्रिज से बहती मां नर्मदा के दर्शन और सुंदर प्रकाश व्यवस्था इसे पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए एक दर्शनीय स्थल बना देगी। नर्मदा-तवा संगम स्थल बांद्राभान की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यह दृश्य विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।

सफाई और रखरखाव की भी विशेष व्यवस्था

घानाबढ़ और बुदनी के बीच स्थित इस ब्रिज की नियमित सफाई के लिए भी एक विशेष टीम तैनात की गई है। नर्मदा किनारे बनी गैलरी में बारिश के बाद जमी रेत और मिट्टी को भी हटाया जा रहा है, ताकि लोगों को साफ और सुरक्षित मार्ग मिल सके।

एनएचएआई का बयान:

"फोरलेन-46 के नर्मदा ब्रिज पर 66 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। जल्द ही इन्हें विद्युत कनेक्शन के साथ चालू किया जाएगा। सौंदर्यीकरण का यह कार्य ब्रिज को न केवल सुरक्षित, बल्कि आकर्षक भी बनाएगा।"
– अंजली शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर, NHAI नर्मदापुरम