भोपाल में 26 नवंबर से नेशनल रोइंग चैंपियनशिप, 23 राज्यों के 500 खिलाड़ी होंगे शामिल

0
14

भोपाल | झीलों की नगरी भोपाल एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता का गवाह बनने जा रही है। शहर के बड़े तालाब स्थित बोट क्लब में 26 नवंबर से 8वीं इंटर-स्टेट चैलेंजर्स एवं 45वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। पांच दिवसीय इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।

इस राष्ट्रीय आयोजन में देशभर के 23 राज्यों से लगभग 500 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए भोपाल पहुंच रहे हैं। प्रतियोगिता 30 नवंबर तक चलेगी। आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं, जिनका जायजा लेने के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बोट क्लब का निरीक्षण किया।

तैयारियों का जायजा और अधिकारियों को निर्देश

मंत्री विश्वास सारंग ने आयोजन स्थल का दौरा कर सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखी जाएं। उन्होंने कहा कि यह मध्य प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है कि इतने बड़े स्तर की प्रतियोगिता यहां हो रही है।

वॉटर स्पोर्ट्स के लिए आदर्श है भोपाल: सारंग

निरीक्षण के दौरान मंत्री सारंग ने भोपाल के बड़े तालाब को वॉटर स्पोर्ट्स के लिए एक खूबसूरत और उपयोगी डेस्टिनेशन बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का यहां होना शहर के लिए गर्व का विषय है।

मंत्री सारंग ने इस बात पर जोर दिया कि मध्य प्रदेश रोइंग में मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन है और इस तरह के आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिलेगा। यह आयोजन प्रदेश में वॉटर स्पोर्ट्स की संस्कृति को और बढ़ावा देगा।