भोपाल | मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बरेली-पिपरिया मार्ग पर बना नयागांव पुल अचानक गिर गया. इस हादसे में पुल के ऊपर से जा रही दो बाइक नीचे जा गिरीं, जिसमें बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार हादसे के समय पुल से गिरी बाइक पर जैत जिला सीहोर के निवासी सवार थे. वहीं दूसरी बाइक पर धोखेड़ा के निवासी सवार थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद एसडीओपी, तहसीलदार समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है |
हादसे में सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए फील्ड स्टाफ प्रबंधक एए ख़ान को निलंबित कर दिया है. मामले की जांंच के लिए गोपाल सिंह मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जो 7 दिन में जांच रिपोर्ट पेश करेगी |
पुल के नीचे काम कर रहे मजदूर भागे जान बचाकर
हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए बरेली सिविल अस्पताल ले जाया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि पुल के नीचे निर्माण कार्य भी चल रहा था और कई मजदूर वहां काम कर रहे थे. पुल को गिरता देख मजदूर अपनी जान बचाकर घटना स्थल से भागे हैं, जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया |
मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल हुए घटना स्थल के लिए रवाना
पुल हादसे के बाद मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. मंत्री ने इस बात की सूचना अपने फेसबुल पोस्ट के माध्यम से साझा की है. उन्होंने लिखा कि मेरी उदयपुरा विधानसभा में बरेली पिपरिया मार्ग पर स्थित नयागांव पुल गिरने का समाचार है | उन्होंने लिखा कि मैं मुख्यमंत्री के निर्देश पर विधानसभा अध्यक्ष तथा संसदीय कार्य मंत्री से अनुमति लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हो गया हूं. घायलों के उचित इलाज के लिए बरेली अस्पताल से लेकर भोपाल के अस्पतालों में भी टीमों को लगा दिया है |
मामले की जांच की जाएगी – मंत्री सारंग
हादसे के बाद मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि घटना में जो भी घायल हुए हैं, उन्हें उचित इलाज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी |
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना
नयागांव पुल गिरने के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्हाेंने कहा कि एमडी से बात की गई है, पुल पर मेंटेनेंस का काम चल रहा था. पुल गिरा है उसकी जांच चल रही है और इंजीनियर पर उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार के समय बनाए गए पुल हैं |









