ड्रग रैकेट में नया मोड़: इंदौर में ‘सीमा’ के नेटवर्क का खुलासा, साथी पैडलर की गिरफ्तारी से खुल सकते हैं अंतरराज्यीय कनेक्शन

0
10

इंदौरः जिले के इंदौर क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों कुख्यात महिला सीमा नाथ को गिरफ्तार किया था। उसके ठिकाने से भारी मात्रा में ड्रग्स और नगद राशि जब्त की गई थी। सीमा नाथ के घर नाथ मोहल्ला, अहीरखेड़ी स्थित एक झोपड़ी में पुलिस ने छापेमारी कर 516 ग्राम ब्राउन शुगर (अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये) और करीब 48 लाख 50 हजार रुपये नगद बरामद किए थे। नगदी इतनी अधिक थी कि पुलिस को नोट गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी थी। वहीं, पुलिस ने अब सीमा नाथ के साथी आकाश को गिरफ्तार किया है।

ड्रग स्मगलर का पैडलर गिरफ्तार

इंदौर क्राइम ब्रांच ने आकाश नामक युवक को गिरफ्तार किया है। यह सीमा नाथ का सप्लायर और साथी पैडलर था। बताया जा रहा है कि सीमा ब्राउन शुगर की सप्लाई आकाश से खरीदती थी। फिर शहर के विभिन्न हिस्सों में बेचती थी। आकाश पर चोरी, मारपीट और नशे के कारोबार समेत आधा दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

क्राइम ब्रांच की पूरे नेटवर्क पर नजर

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक आकाश से पूछताछ में और भी कई नाम सामने आने की संभावना है। पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क शहर और आसपास के इलाकों में फैला हुआ है और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

सीमा को लेकर चौंकाने वाले खुलासे

जांच में सामने आया कि ड्रग स्मगलर सीमा नाथ का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। वह पहले भी कई बार जेल जा चुकी है और अक्सर पुलिसकर्मियों को धमकाती थी। सीमा का पति महेश टोपी और उसके भाई चेतन और अर्जुन नाथ भी आपराधिक मामलों में लिप्त हैं। पुलिस का कहना है कि यह परिवार मिलकर नशे का नेटवर्क चलाता था।