Saturday, January 4, 2025
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशभोपाल के लिए नया साल उद्घाटनो से भरा, जीजी फ्लाईओवर मेट्रो समेत...

भोपाल के लिए नया साल उद्घाटनो से भरा, जीजी फ्लाईओवर मेट्रो समेत कई नई सौगातें

भोपाल: नए उत्साह और उम्मीद के साथ साल 2025 का आरंभ हो गया है। यह नूतन वर्ष भोपाल के लिए रफ्तार का साल होगा। इस बार ऐसे प्रोजेक्ट्स पूरे होने जा रहे हैं, जिनका शहरवासियों को लंबे समय से इंतजार था। नए साल में भोपाल को कौन-सी सौगातें और सुविधाएं मिलेंगी आइए जानते हैं।

भोपाल मेट्रो

भोपाल मेट्रो के पहले चरण के 6.2 किमी रूट पर इस साल मेट्रो दौड़ना शुरू हो जाएगी। सुभाष नगर से एम्स तक आठ स्टेशनों का काम लगभग हो गया है। इस रूट पर जून से कमर्शियल रन शुरू होगा। अगले दो महीने में ट्रैक का लोड टेस्ट और इलेक्ट्रिकल टेस्ट किया जाएगा।

जीजी फ्लाईओवर

गायत्री मंदिर और गणेश मंदिर के बीच 148 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जीजी फ्लाईओवर को जनवरी में जनता के लिए खोला जाएगा। यह फ्लाईओवर 2734 मीटर लंबा है, जो शहर का सबसे लंबा फ्लाईओवर है। इसकी लोड और लाइट टेस्टिंग सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है। इसके चालू होने के बाद वल्लभ भवन चौराहा से गायत्री मंदिर तक 60 प्रतिशत ट्रैफिक इस फ्लाईओवर के माध्यम से संचालित होगा, जिससे बोर्ड ऑफिस चौराहा, व्यापमं, प्रगति और मानसरोवर पर ट्रैफिक में आधी कमी आएगी।

कोलार 6 लेन

कोलार गेस्ट हाउस तिराहे से गोल जोड़ तक 15 किलोमीटर लंबी कोलार सिक्स लेन का निर्माण पूरा हो चुका है। यह शहर की पहली सीसी सिक्स लेन सड़क है, जिसमें पार्किंग जोन भी शामिल है। इस सड़क के निर्माण से कोलार और उससे जुड़े कॉलोनियों के निवासियों को ट्रैफिक जाम से काफी राहत मिलेगी। फरवरी तक इस परियोजना का पूरा कार्य संपन्न हो जाएगा।

निशातपुरा रेलवे स्टेशन

नए वर्ष में निशातपुरा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन होने जा रहा है, जो शहर के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान करेगा। इस स्टेशन के चालू होने से भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में कमी आएगी, जिससे यात्रा करना अधिक सुगम होगा। निशातपुरा रेलवे स्टेशन के निर्माण से क्षेत्रीय परिवहन प्रणाली में भी सुधार देखने को मिलेगा।

संत हिरदाराम रेलवे स्टेशन 

संत हिरदाराम रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। यात्रियों की सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। 26 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस स्टेशन का कार्य शीघ्र ही पूरा होने की उम्मीद है।

स्मार्ट मीटर

एमपी विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। अब स्मार्ट मीटर के माध्यम से बिजली आपूर्ति की प्रक्रिया में बदलाव किया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल पर बिल से संबंधित जानकारी प्राप्त होगी, जिससे उन्हें बिल भुगतान के लिए कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
 

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group