भोपाल । शासकीय प्राइमरी और माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा तीन, चार, छह और सात की परीक्षाएं 5 अप्रेल से शुरू हो रही हैं। इस बार इन कक्षाओं की परीक्षाएं निजी स्कूलों के पैटर्न पर कराई जाएंगी। इसके लिए प्रश्नपत्र के ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है। पेपर का पैटर्न भी बदला गया है। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप एवं लघु उत्तरीय प्रश्न शामिल करेंगे।
परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक होंगी। कक्षा 3 का पहला पेपर प्रथम भाषा विशिष्ट हिंदी का होगा। कक्षा 4 का पहला पर्चा पर्यावरण अध्ययन का रहेगा। कक्षा छठवीं का पहला पेपर 5 अप्रेल को गणित का और कक्षा 7वीं का पहला पेपर विज्ञान का होगा।
विभाग द्वारा इन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं को वार्षिक मूल्यांकन कहा जाता है। इस बार प्राइवेट स्कूलों की तरह रिजल्ट में ग्रेड दिए जाएंगे। रिपोर्ट कार्ड का ले आउट भी बदला गया है।
अब प्राइवेट स्कूलों की तरह ही होंगी सरकारी स्कूलों की परीक्षाएं
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: