भोपाल: भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए बड़ा बदलाव किया है। छात्रों को मार्कशीट के लिए कॉलेज या विश्वविद्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। छात्र घर बैठे अपनी ई-मेल आईडी पर मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे। इस नई व्यवस्था से न केवल छात्रों को दस्तावेज प्राप्त करने में आसानी होगी, बल्कि पर्यावरण को भी लाभ होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार हर साल 5 लाख से अधिक छात्रों को डिग्री और अन्य शैक्षणिक दस्तावेज देने में 140 क्विंटल कागज की खपत होती है।
डिजिटल प्रक्रिया से इस नुकसान को रोका जा सकेगा। इस नई व्यवस्था का लाभ लेने के लिए छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरते समय अपनी ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। सही ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा, क्योंकि गलत जानकारी देने पर छात्रों को अपने दस्तावेज प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है।
छात्रों को नहीं देना होगा अतिरिक्त शुल्क
बीयू प्रशासन का कहना है कि छात्रों को पढ़ाई और परीक्षा शुल्क के अलावा डिग्री के लिए अतिरिक्त शुल्क नहीं देना चाहिए। इसलिए अब डिग्री और अन्य दस्तावेज ई-मेल के जरिए निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
पर्यावरण को मिलेगा बड़ा लाभ
इस बदलाव का सबसे बड़ा लाभ पर्यावरण को होगा। हर साल हजारों पेड़ों को कटने से बचाया जा सकेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार 140 क्विंटल कागज की खपत में कमी आने से कागज उत्पादन में इस्तेमाल होने वाली ऊर्जा और पानी की भी बचत होगी। इतने कागज के लिए करीब साढ़े तीन हजार पेड़ों को काटना पड़ता है।