रतलाम । बांसवाड़ा हाईवे पर जिला मुख्यालय से लगे औद्योगिक थाना क्षेत्र के पलसोड़ा फंटे के पास कार व लोडिंग वाहन (छोटा हाथी) की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार में सवार नगर निगम कर्मचारी के बेटे (कार चालक) की मौत हो गई व लोडिंग वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी के अनुसार रतलाम नगर निगम में सहायक राजस्व निरीक्षक (वर्तमान में उद्यान विभाग) के पद पर पदस्थ सुशीला पांडे के पुत्र 30 वर्षीय आनंद पांडे पुत्र मनोहरलाल पांडे निवासी विनोबा नगर शुक्रवार दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच कार (एमपी-43/जेडए-2159) से सैलाना की तरफ से रतलाम आ रहे थे। वहीं 48 वर्षीय सलीम मेव पुत्र शरीफ मेव निवासी सुतारों का वास लोडिंग वाहन (एमपी-43/एल-1839) लेकर सैलाना की तरफ जा रहे थे। तभी पलसोड़ा फंटे के पास दोनों वाहनों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे आनंद पांडे व सलीम मेव गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई व दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां आनंद पांडे को मृत घोषित कर दिया गया। सलीम को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया। स्वजन इलाज के लिए उन्हें बडौ़दा (गुजरात) ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हुई, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए व कार की मुंह तक पलट गया। पुलिस के अनुसार प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
रतलाम में बांसवाडा हाईवे पर कार और लोडिंग वाहन की टक्कर में एक की मौत
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: