भोपाल के पीएम श्री स्कूल में क्लास के दौरान गिरा प्लास्टर, छात्रा की हालत गंभीर

0
24

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित बरखेड़ा पठानी के पीएम श्री स्कूल में एक बड़ा हादसा टल गया. दरअलस स्कूल में चलती हुई एक क्लॉस में छत का प्लास्टर अचानक गिर गया. जब यह घटना घटी तब स्कूल में क्लॉस चल रही थी. प्लास्टर गिरने से क्लॉस में पढ़ाई कर रही 2 छात्राएं घायल हो गई. इनमें से एक छात्रा के सिर में गंभीर चोट आई है. उधर इस घटना को लेकर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने स्कूल भवन की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया है.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

यह पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि कक्षा में छात्राएं पढ़ाई कर रही थीं इसी दौरान अचानक छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर पड़ा. प्लास्टर क्लासरूम में आगे की बेंच के ऊपर गिरा. जहां 2 छात्राएं थीं. इनमें से एक छात्रा के ऊपर प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिरा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं दूसरी छात्रा को भी सिर में चोट आई है. इसी बेंच के नजदीक स्कूल टीचर भी खड़ी थीं.

40 साल पुराना है स्कूल

भोपाल में बरखेड़ा स्थित शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में छत का प्लास्टर गिरने की घटना हुई. इस दौरान यहां 10वीं की क्लास चल रही थी. यह स्कूल 40 साल पुराना है. बताया जा रहा है कि एक हफ्ते पहले भी यहां प्लास्टर गिरने की घटना हुई थी लेकिन उस दौरान क्लास में छात्राएं मौजूद नहीं थीं.

नेता प्रतिपक्ष ने लिखा यह भी भ्रष्टाचार से नहीं बचे

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसे लेकर ट्विट किया. उन्होंने लिखा कि "मध्य प्रदेश की जर्जर हालत के साथ सरकारी स्कूलों की हालत भी कम खस्ता नहीं है. जब राजधानी के पीएम श्री स्कूल की छत का प्लास्टर गिरकर किसी बच्चे को घायल कर सकता है तो कस्बों और ग्रामीण इलाकों के स्कूल की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है. आखिर बीजेपी के राज में कोई जगह है जो कमीशनखोरी से बची हो. सड़कों, फ्लाईओवर और पुलों की जर्जर हालत तो किसी से छुपी नहीं है. अब स्कूल भवन भी इस लिस्ट में आ गए हैं. मुख्यमंत्री की सख्ती की सूची में भ्रष्टाचारी और कमीशनखोर भी हैं या उन्हें इससे मुक्त रखा गया है."

 

डीईओ ने स्कूल प्राचार्य को ठहराया जिम्मेदार

उधर स्कूल में जब यह घटना घटी उस समय टीचर क्लॉस ले रही थीं, तभी अचानक प्लास्टर भरभरा कर नीचे गिर गया. इसकी चपेट में दो छात्राएं आ गई. एक के सिर में गंभीर चोट आई है वहीं दूसरी भी घायल है. दोनों को तत्काल नजदीकी हॉस्टिपल ले जाया गया. बताया जाता है कि छात्रा के सिर में टांके आए है. उधर इस घटना के बाद स्कूल शिक्षा विभाग हरकत में आया.

जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार ने निर्देश जारी किए हैं कि "जर्जर भवनों में स्कूल न लगाए जाएं. उधर पीएम श्री स्कूल में हुई घटना के लिए स्कूल प्रिंसिपल को विभाग ने जिम्मेदार बताया है." उन्होंने इस मामले के लिए "स्कूल प्राचार्य को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."