बड़वानीः जिले के सेंधवा में व्यापारी से हुई लूट का खुलासा हो गया है। ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत व्यापारियों के सहयोग से लगे कैमरे पीड़ित व्यापारी से हुई लूट के आरोपी को पकड़ने में काम आ गए। इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपेश उर्फ चिंटू जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 10500 रुपए नगद रकम, बाइक और कार जब्त की गई है। दरअसल, मामला सेंधवा के बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी प्रतीक अग्रवाल से जुड़ा है। उनकी आंखों में केमिकल स्प्रे कर बदमाशों ने साढ़े तीन लाख रुपए लूटे थे। व्यापारियों ने मामले को लेकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन भी सौंपा था।
हार्डकोर क्रिमिनल का हुआ खुलासा
व्यापारी से हुई लूट की जांच के दौरान सामने आया कि वारदात में हार्डकोर क्रिमिनल मनोज शर्मा और उसका साथी राहुल शामिल है। उनकी तलाश जारी है। सेंधवा शहर के थाना प्रभारी बीएस बिसेन ने बताया कि दीपेश के खिलाफ 5 तो मनोज पर 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह 42 अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा जा चुका है।
जेल में हुई थी दोस्ती
पुलिस के अनुसार दीपेश और मनोज की दोस्ती खरगोन के जेल में हुई थी। दोनों ने हथियार खरीदने के लिए भारी मात्रा में पैसे की जरूरत थी। इसलिए लूट की योजना बनाई थी। घटना के दिन बदमाश मनोज शर्मा और उसके साथी राहुल वरला रोड़ से मल्हारबाग तरफ जाने के रास्ते पर व्यापारी का इंतजार कर रहे थे। जब प्रतीक वहां पहुंचे तो उनकी आंखों पर स्प्रे कर बदमाशों ने रुपए लूट की थी।
मुख्य आरोपी ने भागने में की मदद
लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दिपेश, मुख्य लुटेरा मनोज शर्मा और उसका साथी राहुल मोरदड़ फाटे पर मिले। यहां मनोज शर्मा ने दिपेश को लूट के रुपयों में से 25,000 और वारदात में उपयोग हुई बाइक दे दी। वहीं,दीपेश ने अपनी कार से मनोज और राहुल को खरगोन के रास्ते से इंदौर छोड़ा था।
पुलिस ने व्यापारियों से की ये अपील
पुलिस आरोपी दीपेश को रिमांड पर लेकर फरार आरोपियों की तलाश करेगी। साथ ही घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है। पुलिस में व्यापारियों से शॉर्टकट न अपनाते हुए अलग-अलग रास्ते बदलकर आने और जाने की सलाह दी है। घटना के चलते व्यापारियों ने वरला रोड इंडस्ट्रियल एरिया में पुलिस का पॉइंट स्थापित करने और गश्त बढ़ाने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था।