जबलपुर । जबलपुर पुलिस द्वारा जंगलों में अवैध शराब का साम्राज्य पैâलाने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई. थाना बरगी अंतर्गत ग्राम तिखारी, खिरहनी व मोहास तथा खमरिया अंतर्गत वैस्टलैण्ड के जंगल शराब बनाने के ठिकानों पर हुई कार्यवाही में २ आरोपी गिरफ्तार किये गये. वहीं फरार बाबू सोनकर की तलाश जारी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल ने बताया, सीएसपी बरगी प्रियंका शुक्ला एवं सीएसपी गढा तुषार सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक सौरभ तिवारी, एवं थाना प्रभारी बरगी रीतेश कुमार पाण्डे के द्वारा ग्राम तिखारी, खिरहनी व मोहास में तथा थाना खमरिया अंतर्गत क्राईम ब्रांच एवं थाना खमरिया पुलिस द्वारा वैस्टलैण्ड के जंगल में दबिश देते हुये लगभग १२ हजार लीटर कच्ची शराब उतारने हेतु तैयार किया हुआ लाहन नष्ट किया गया है. ५२ लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये १० स्थानों पर बनी भट्टियां नष्ट की गयी है।
बरगी थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसर गुरुवार सुबह रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी, थाना प्रभारी बरगी रीतेश कुमार पाण्डे के द्वारा ग्राम तिखारी, खिरहनी व मोहास में दबिश दी गई. जहां प्लास्टिक के ड्रम एवं प्लास्टिक के कुप्पे जिनको जंगल की झाडियों में छिपाकर एवं जमीन में गड़ाकर कच्ची शराब उतारने के लिये लाहन तैयार किया गया था. जिसे नष्ट करते हुये ग्राम तिखारी के घरों की तलाशी ली गयी. तिखारी निवासी ४५ डारो बाई मरकाम के घर के अंदर सफेद कुप्पियों में ३० लीटर कच्ची शराब एवं झाडू लाल गौड उम्र ४७ वर्ष अपने घर कें अंदर १० लीटर कच्ची शराब कुप्पी के अंदर रखे मिला, ग्राम तिखारी के १० स्थानों पर अवैध शराब बनाने हेतु बनाई गयी भट्टियों को भी नष्ट किया गया है।
थाना प्रभारी खमरिया निरूपा पाण्डे ने बताया कि गुरुवार सुबह क्राईम ब्रांच एवं खमरिया पुलिस के द्वारा वैस्टलैण्ड खेरमाई मंदिर के पीछे जंगल में दबिश दी गयी. पुलिस को आता देख बापू नगर रांझी निवासी बाबू सोनकर भागने में सफल हो गया. तलाशी के दौरान झाडियों के बीच में छिपाकर रखे हुये ११ प्लास्टिक के ड्रम नष्ट किया गया. फरार आरोपी बाबू सोनकर की तलाश जारी है।
कच्ची शराब के अड्डे पर पुलिस का छापा
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: