भोपाल । बागसेवनिया के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के सामने सर्विस रोड पर खड़े चार पुलिसकर्मिर्यों पर एक तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मार दी। इसमें दो पुलिसकर्मियों ने इधर-उधर होकर अपनी जान बचा ली, लेकिन एक पुलिस आरक्षक कार की टक्कर से दूर जाकर गिरा। उसे गंभीर चोट लगी है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बाकी घायल आरक्षक की हालत नाजुक बनी हुई है। उसका होशंगाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना 17 सितंबर की रात की है। बागसेवनिया थाना प्रभारी संजीव चौकसे के मुताबिक 17 सितंबर को थाने के पुलिसकर्मी रात्रि गश्त पर थे। वह रास्ते में कुछ लोगों के मिलने के दौरान सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मियों पर कार चढा दी। एक आरक्षक ने दौड़कर जान बचाई, लेकिन धर्मराज मेहरा नाम के आरक्षक को कार टक्कर मारकर चली गई। उसे गंभीर चोट लगी है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, कार की पहचान हो गई है। वह जूम कार है। सीसीटीवी की मदद से उसकी तलाश जारी है।
सर्विस रोड पर खड़े पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: