Friday, November 8, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशमध्य प्रदेश में दिवाली के अगले दिन दोगुना हुआ प्रदूषण, ये शहर...

मध्य प्रदेश में दिवाली के अगले दिन दोगुना हुआ प्रदूषण, ये शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित

MP News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश बावजूद मध्य प्रदेश दीपावली पर जमकर पटाखे जलाए। इससे मध्य प्रदेश का प्रदूषण स्तर पर दो गुना बढ़ गया। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबुलपर समेत अन्य शहरों में हवा की गुणवत्ता दिल्ली जैसी जहरीली हुई। वहीं, भोपाल में भी हवा बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। यहां पर्यावरण परिसर और टीटी नगर, कलेक्टोरेट ऑफिस के पास एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया। इंदौर, जबलपुर, कटनी, खंडवा, सिंगरौली और उज्जैन में भी हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। यह आकड़े मध्य प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की तरफ से सोमवार को स्टेशन पर दर्ज आंकड़े हैं।

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सिंगरौली में हवा बहुत खराब श्रेणी में

वहीं, दीपावली के एक दिन बाद सोमवार को भोपाल में प्रदूषण का स्तर 354 तक पहुंच गया। वहीं, ग्वालियर में एक्यूआई डीडी नगर पर 399, इंदौर की छोटी ग्वालटोली में 335 और जबलपुर में 330 पर पहुंच गया। यह एमपी प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का रियल टाइम डाटा के आंकड़े हैं। जबकि पिछले साल 2022 में दीवाली के एक दिन बाद एक्यूआई भोपाल में 334, ग्वालियर में 316, जबलपुर में 309 और इंदौर में 262 दर्ज किया गया था।

दीवाली के अगले दिन सोमवार को प्रदेश में ग्वालियर की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। वहीं, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, खंडवा, सिंगरौली में हवा बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई।

कहां कितना रहा एक्यूआई

  • ग्वालियर डीडी नगर- 410
  • भोपाल पर्यावरण परिसर- 358
  • भोपाल टीटी नगर- 336
  • भोपाल कलेक्टोरेट ऑफिस- 329
  • इंदौर छोटी ग्वालटोली-308
  • जबलपुर- 329
  • कटनी- 333
  • खंडवा- 312
  • सिंगरौली- 310
  • उज्जैन- 309

ऐसे समझें एयर क्वालिटी इंडेक्स को

एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) हवा की गुणवत्ता को बताता है। इससे पता चलता है कि हवा में किन गैसों की कितनी मात्रा घुली है। एक्यूआई की गुणवत्ता के आधार पर छह अलग-अलग श्रेणी बनाई गई है। इसमें 0-50 अच्छी, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401 से 500 एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में रखा गया है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group