Sunday, May 19, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशभोपाल में अज्ञात लोगों ने लगाए 'कमलनाथ वॉन्‍टेड' के पोस्‍टर, भड़की कांग्रेस

भोपाल में अज्ञात लोगों ने लगाए ‘कमलनाथ वॉन्‍टेड’ के पोस्‍टर, भड़की कांग्रेस

MP Elections 2023: जैसे-जैसे मध्य प्रदेश के चुनावों का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे प्रदेश में राजनीति सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। राजधानी भोपाल के मनीषा मार्केट में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर लगे हुए हैं .पोस्टर किसने लगाए यह अभी बता नहीं चल पाया है। कांग्रेस ने इसे भाजपा की चाल बताया है।

मनीषा मार्केट में लगे पोस्टर

राजधानी भोपाल के मनीषा मार्केट क्षेत्र में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों पर कमलनाथ के फोटो के साथ क्यूआर कोड भी छपा है. इन पोस्टरों पर ‘करप्शन नाथ’ लिखा दिखाई दे रहा है. मनीषा मार्केट क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के फोटो सहित एक दर्जन से अधिक पोस्टर लगे हुए हैं. इन पोस्टरों में कुछ पर वांटेड करप्शन नाथ लिखा हुआ है, जबकि कुछ पर वांछित नाथ सहित क्यूआर कोड लगाया गया है. साथ ही ये लिखा गया है कि कांड जानने के लिए इस कोड को स्कैन करें.

कांग्रेस का आरोप- ‘बीजेपी की है चाल’

कमलनाथ के इन पोस्टरों को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने इसे बीजेपी की चाल बताया है. कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि इस पोस्टर अभियान कि हमें चिंता नहीं है, क्योंकि कमलनाथ जनता के दिलों में हैं. बीजेपी मुद्दों से भटकाने के लिए इस तरह के कृत्य कर रही है. यदि बीजेपी डर्टी पॉलिटिक्स पर आई तो हमारे पास भी भ्रष्टाचार के प्रमाणिक तथ्य हैं.

कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने ट्वीट कर लिखा- ‘आदरणीय कमलनाथ जी के आपत्तिजनक पोस्टर लगवाकर भाजपा ने दिखा दिया है कि वह राजनीति के कितने भी निचले स्तर पर जा सकती है, जिस व्यक्ति ने पिछले 44 साल से अपने खून पसीने से मध्य प्रदेश की माटी की सेवा की है और रात दिन प्रदेश के नव निर्माण के लिए तपस्या की है, उसकी छवि बिगाडऩे की कोशिश मध्य प्रदेश की अस्मिता पर हमला है.’

युवा कांग्रेस FIR कराने थाने में देगी आवेदन

पीसीसी चीफ कमलनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर कराने थाने में आवेदन देगी। युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने कहा कि हबीबगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाने की मांग को लेकर आवेदन सौंपेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments