गुजराती कॉलोनी, भानपुर-खेजड़ा में आज  बिजली कटौती

0
5

राजधानी के 40 इलाकों में असर; बुधवारा-सुल्तानिया रोड पर भी सप्लाई नहीं

भोपाल। राजधानी  भोपाल के करीब 40 इलाकों में गुरुवार को 2 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें गुजराती कॉलोनी, चंदनपुरा, भानपुर, इब्राहिमपुरा, सुल्तानिया रोड, बुधवारा, आदमपुर, छावनी समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।

इन इलाकों में पड़ेगा असर
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक अल्टीमेट इंपीरियल विला कॉलोनी एवं आसपास।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक खेजड़ा, मोहाली, राधाकृष्ण पुरम, भानपुर, आदि नाथ परिसर, चंदनपुरा, एमएलए रेस्ट हाउस एवं आसपास के इलाके।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कृष्णाधाम कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक देवकी नगर, पन्ना नगर एवं आसपास।
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रेतघाट, तलैया, हाथीखाना, चार बत्ती चौराहा, चटाईपुरा, बुधवारा, मोतिया पार्क, नदीम रोड, इब्राहिमपुरा, सुल्तानिया रोड एवं आसपास।
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक आदमपुर, छावनी, दोबरा, ओमेगा फॉर्म, तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, चंद्रिका नगर, प्रियदर्शनी, फॉरच्यून ग्लोरी फेस-1 और 2, गुजराती कॉलोनी, ड्रीम ग्लोरी, लोट्स फेस-1 एवं आसपास के इलाके।
सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नक्षत्र कॉलोनी एवं आसपास।