Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में जन्में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) अपनी चमत्कारी सिद्धियों की वजह से, जहां पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। वहीं मन की बात जान लेने की उनकी कला और सिद्धी ने दुनिया में उनके प्रति एक अलग तरह के आकर्षण को पैदा किया है। उनकी सिद्धी के चलते एक बड़ा जनसमुदाय उनसे जुड़ा हुआ है। इस बीच बीते दो सालों के अंदर-अंदर पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपनी सिद्धी के चलते पूरे देश के शहरों में अलग-अलग जगहों पर अपने कार्यक्रम करते रहे हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के प्रशंसकों में सीएम शिवराज सिंह चौहान के मंत्री भी शामिल हैं। इसी महीने दो जिलों सागर और बालाघाट में उनकी कथा का आयोजन करने वाले हैं।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्र की मध्य प्रदेश में लगातार दो कथाएं होने वाली हैं। इसकी खास बात यह है कि दोनों कथाओं में यजमानी सीएम शिवराज सिंह चौहान के दो मंत्री करने वाले हैं। ये दो कथाएं सागर और बालाघाट जिले में आयोजित होने वाली हैं। सागर जिले में राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत की यजमानी में धीरेंद्र शास्त्री की कथा शुक्रवार से शुरू हो रही है। उनकी दूसरी कथा का आयोजन 23 और 24 मई को बालाघाट के परसवाड़ा में होगी जिसके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई थी जिस मामले में याचिकाकर्ता को झटका लगा है।
मध्य प्रदेश के बालाघाट के परसवाड़ा में आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष दिनेश कुमार धुर्वे ने जनहित याचिका दायर कर दलील दी थी कि यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है । आयोजन से आदिवासियों का हित प्रभावित होगा। यह दलील भी दी गई कि पेसा एक्ट के तहत आयोजन के पहले ग्राम सभा की अनुमति लेनी जरूरी है जो कि नहीं ली गई। याचिका में आयोजन के लिए शासन-प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था के इंतेजाम को भी अवैधानिक बताया गया। राज्य शासन की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता जाह्नवी पंडित ने दलील दी कि पेसा एक्ट में ग्राम सभा की अनुमति की अनिवार्यता नहीं है।
राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत और उनके परिवार ने सागर जिले के जेसीनगर क्षेत्र में बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा आयोजित की है।
बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों और राजनीतिक में रसूख को लेकर चर्चा में रहे है। इन कार्यक्रमों की इंस्टाग्राम, फेसबुक से लेकर सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर चर्चा रही है और करोड़ों लोगों ने उनके वीडियो को देखा है। हाल ही में बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बिहार के पटना से कुछ दूरी पर स्थित नौबतपुर हनुमंत कथा का आयोजन किया था।