मध्यप्रदेश कांग्रेस के नए नियुक्त जिला अध्यक्षों की पहली बड़ी बैठक 24 अगस्त को दिल्ली में आयोजित की जाएगी, जहाँ वे सीधे राहुल गांधी से संवाद करेंगे. यह बैठक आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बेहद अहम मानी जा रही है. राहुल गांधी नए अध्यक्षों को चुनावी दिशा-निर्देश देंगे और पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे. बैठक दो सत्रों में होगी, जिसमें जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूत करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व इस बार जिला इकाइयों को सीधा मार्गदर्शन देने की रणनीति पर काम कर रहा है.