रीवा । रीवा जिले में पिछले दिन हुए गैंगरेप के मामले के बाद अब 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। स्कूल में आयोजित तिमाही की परीक्षा देने जा रही छात्रा के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित के ठिकानों पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरी घटना रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र की है, जहां कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को अपने स्कूल जा रही थी। इस दौरान उसके साथ उसकी दो छोटी बहनें भी थीं, जो आगे निकल गई थी। जैसे ही वह एक तालाब के किनारे पहुंची तो वहां मऊगंज के लटियार निवासी आरोपी शिवम केवट नाम का युवक उसे रास्ते में मिल गया। उसने पीड़िता व उसके घर वालों को जान से मारने की धमकी दी और जबरदस्ती उसे अपने साथ सुनसान स्थान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ गई, जिन्होंने शोर मचाया जिसके बाद पकड़े जाने के डर से आरोपित मौके से फरार हो गया। विद्यालय में तिमाही परीक्षा चल रही थी, जिस पर पीड़िता स्कूल पहुंची और शिक्षकों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद स्कूल के शिक्षक उसे घर लेकर आए और स्वजनों को घटना की जानकारी दी। शुक्रवार की देर शाम परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर उसकी तलाश में उसके ठिकानों पर दबिश दी, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
रीवा में 10वीं की तिमाही परीक्षा देने जा रही छात्रा के साथ दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: