Monday, March 10, 2025
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशतुवर, मूंग और उड़द दाल के रेट 100 रुपये बढ़े

तुवर, मूंग और उड़द दाल के रेट 100 रुपये बढ़े

 इंदौर  ।  बुधवार को अष्टमी होने के कारण छावनी अनाज मंडी में दलहन की आवक बेहद कमजोर दर्ज की गई। वहीं 30 मार्च को नवमी के उपलक्ष्य में मंडी बंद रहेगी। इसके चलते मिलों की तुवर, मूंग और उड़द में अच्छी लेवाली देखी गई जिससे तुवर महाराष्ट्र सफेद 100 रुपये बढ़कर 8400-8600, कर्नाटक तुवर 8500-8800, निमाड़ी तुवर 7500-8350, मूंग 100 रुपये बढ़कर 8100-9100 एवरेज 7000-7700 और उड़द बेस्ट 100 रुपये बढ़कर 7200-7800 मीडियम 5500-6600 हलकी 3000-5000 रु. क्विंटल प्रति क्विटंल पर पहुंच गई। दूसरी ओर डालर चने में ऊंचे दामों पर लेवाली अटकने और मुनाफावसूली की बिकवाली आने के कारण कीमतों में गिरावट रही।बुधवार को काबुली चना कंटेनर में करीब 200 रुपये प्रति क्विटंल तक टूट गया। कंटेनर में डालर चना (40/42) 12200, (42/44) 12000, (44/46) 11800, (58/60) 9700, (60/62) 9600, (62/64) 9500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बोले गए। हालांकि काबुली में इस साल स्टाक सीमित है। आगे मंदी की धारणा नहीं है। चना कांटे में कारोबार सामान्य रहा। भाव 5300-5350 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे। उड़द दाल और उड़द मोगर में लेवाली अच्छी रहने के कारण 100 रुपये की तेजी दर्ज की गई। सरकार दलहनों के बढ़े भावों पर नकेल कसने की कोशिश में है। उपभोक्ता मंत्रालय में दाल मिलर्स एवं सम्बंधित कारोबारियों को पोर्टल पर तुवर और उड़द के स्टाक की साप्ताहिक जानकारी देने को कहा है। जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया वे जल्द से जल्द जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।

चना दाल 6600-6700 मीडियम 6800-6900 बेस्ट 7000-7100 मसूर दाल 7450-7550 बेस्ट 7650-7750 मूंग दाल 10200-10300 बेस्ट 10400-10500 मूंग मोगर 10600-10700 बेस्ट 10800-10900 तुवर दाल 9500-9600 मीडियम 10300-10400 बेस्ट 10700-10900 ए. बेस्ट 11800-12000 नई तुवर दाल 12600 उड़द दाल 9100-9200 बेस्ट 9300-9400 उड़द मोगर 10000-10100 बेस्ट 10200-10300 रुपये क्विंटल।

दलहन

चना कांटा 5300-5350 विशाल 4900-5100 काबुली बिटकी 6200-6700 मीडियम काबुली 7400-8500 काबुली डालर 9400-10500 मसूर 5900 तुवर महाराष्ट्र सफेद 8400-8600 कर्नाटक तुवर 8500-8800 निमाड़ी तुवर 7500-8350 मूंग 8100-9100 एवरेज 7000-7700 रु. क्विं. के भाव रहे।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group