रीना बौरासी: मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की नई प्रदेश अध्यक्ष, जानिए उनके बारे में!

0
5

MP News: मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस को लंबे इंतजार के बाद प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रीना बौरासी को महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. बौरासी, विभा पटेल की जगह लेंगी. पटेल इस पद पर साल 2022 से थीं.

पूर्व सांसद की बेटी, सांवेर से लड़ा चुनाव
रीना बौरासी, उज्जैन के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की बेटी हैं. रीना ने इंदौर जिले में स्थित सांवेर सीट से वर्तमान में कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट के खिलाफ साल 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्हें हार मिली थी, मात्र 82194 वोट मिले थे. अनुसूचित वर्ग से आने वाली रीना बौरासी ने अपने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा इंदौर के सेंट मैरी कॉलेज से पूरी की है.

जीतू पटवारी ने दी बधाई
अविनाश भार्गव को मध्य प्रदेश सेवा दल का मुख्य संयोजक नियुक्त किया गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रीना बौरासी और अविनाश भार्गव को बधाई दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके पटवारी ने लिखा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महिला कांग्रेस की अध्यक्ष के रूप में रीना बौरासी सेतिया एवं सेवा दल के मुख्य संयोजक के रूप में अवनीश भार्गव की नियुक्ति पर अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं. विश्वास है कि आपके नेतृत्व और प्रयासों से संगठन और अधिक सशक्त, सक्रिय और प्रभावी बनेगा.

मालवा से प्रदेश कांग्रेस के बड़े पद
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी इंदौर के राऊ से हैं. आदिवासी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया रतलाम से ताल्लुक रखते हैं. वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार धार के रहने वाले हैं. अब रीना बौरासी को महिला कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस के लगभग सभी बड़े पद पर तैनात नेताओं को संबंध मालवा से है.