भोपाल। सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना के चलते मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजना के पंजीयन नहीं हो पाए। पांच जुलाई से विवाह कार्यक्रम शुरू होने हैं। ऐसे में अब राज्य सरकार ने ऐसे हितग्राहियों के पंजीयन के लिए 30 जून तक का समय दिया है। दरअसल, मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के कार्यक्रम के पांच दिन पूर्व पंजीयन बंद करने के निर्देश दिए थे, इस बीच 12 जून को सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना हो गई थी। मध्य प्रदेश सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण आयुक्त ने सभी कलेक्टरों को इस संबंध में पत्र जारी कर जिलों एवं स्थानीय निकायों से प्राप्त अनुरोध पत्रों के आधार पर विवाह पोर्टल को 30 जून तक के लिए खोलने की सूचना दी है।
आवेदन कैसे करें
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए आवेदन कैसे करें –आपको योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले कन्या विवाह योजना कि अधिकारिक वेबसाइट पर (http://mpvivahportal.nic.in/) जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन हो जायेगा।