Sunday, February 23, 2025
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशअवैध कालोनियों के रहवासियों को मिलेगा अब वैध स्थायी कनेक्शन

अवैध कालोनियों के रहवासियों को मिलेगा अब वैध स्थायी कनेक्शन

भोपाल । एक तरफ नगर निगम शासन के निर्देश पर अवैध कालोनियों को वैध करने की प्रक्रिया में जुटा है तो दूसरी तरफ बिजली कम्पनी ने भी एक बड़ी राहत अवैध कालोनियों में रहने वाले रहवासियों को दी है। अब उन्हें निर्धारित शुल्क जमा करवाकर वैध स्थायी बिजली कनेक्शन दिया जा सकेगा। हालांकि इसका शुल्क कुछ अधिक तय किया गया है। मगर अभी अस्थायी कनेक्शन लेने पर बिजली बिल अधिक हर महीने चुकाना पड़ता है उससे राहत मिल जाएगी। नए निर्देशों के मुताबिक 1500 स्क्वेयर फीट के भूखंड मालिक को 72560 रुपए तो 500 स्क्वेयर फीट के भूखंड पर 35123 रुपए की राशि वैध कनेक्शन के लिए लगेगी। वहीं इसके अलावा अगर कालोनी के सभी रहवासी मिलकर एक साथ आवेदन करते हैं तो बिजली कम्पनी उसका आंकलन कर ली जाने वाली राशि जमा करवाकर पूरी कालोनी को भी वैध कनेक्शन दे सकेगी।
वर्षों पहले अवैध कालोनियों में किसी भी तरह का विकास कार्य भी नहीं कराया जा सकता था और ऐसा करने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तह कार्रवाई भी होती थी। मगर उसके बाद नगरीय निकायों को निर्देश दिए गए कि अवैध कालोनियों में भी वे रहवासी संघों के आवेदन पर विकास कार्य कर सकते हैं जिसके चलते नगर निगम ने भी शहर की कई अवैध कालोनियों में मूलभूत सुविधाएं सड़क बिजली पानी ड्रैनेज की सुविधाएं उपलब्ध कराई और अभी विधानसभा चुनाव के चलते शासन के निर्देश पर भोपाल सहित प्रदेशभर में अवैध कालोनियों को वैध करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। निगम सीमा में शामिल अवैध कालोनियों को वैध करने की प्रक्रिया निगम के कालोनी सेल ने शुरू कर दी है। वहीं अब विद्युत वितरण कम्पनी अवैध कालोनियों में रहने वाले लोगों को स्थायी वैध विद्युत कनेक्शन भी उपलब्ध करा रही है। इसमें 500 से लेकर 1000 1500 स्क्वेयर फीट के भूखंड स्वामियों से ली जाने वाली राशि भी तय कर दी गई है जिसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर रजिस्ट्रेशन सिक्युरिटी डिपॉजिट मीटर चार्ज और सप्लाय फ्लो जैसे 5 मदों में यह राशि ली जाएगी और कुल 500 स्क्वेयर फीट के भूखंंड स्वामी को 35123 रुपए तो 1000 स्क्वेयर फीट पर यह राशि 52124 और 1500 स्क्वेयर फीट के भूखंड पर बने मकान मालिक से 72560 रुपए का कुल शुल्क लिया जाएगा। इसके एवज में 500 फीट के भूखंड पर दो किलोवॉट एक हजार स्क्वेयर फीट के मकान को तीन किलोवॉट और 1500 स्क्वेयर फीट तक के मकानों को 4 किलोवॉट का वैध कनेक्शन देंगे। इसके अलावा अगर पूरी कालोनी के रहवासी एक साथ सामुहिक आवेदन भी वैध कनेक्शन के लिए करते हैं तो इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य खर्च का आंकलन कर बिजली कम्पनी निर्धारित शुल्क जमा करवाकर पूरी कालोनी के रहवासियों को भी एक साथ वैध कनेक्शन दे सकेगी। इसमें जो कुल खर्चा होगा वह सभी रहवासी आपस में बांट लेंगे।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group