कटनी । कटनी शहर में आज सुबह बैंक खुलते ही लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। यहां शहर के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र बरगवां में मणप्पुरम सोना ऋण बैंक में लूट की घटना हुई। बैंक खोलते ही अंदर घुसे युवकों ने कट्टे की नोंक पर घटना को अंजाम दिया। इसकी सूचना पर मौके पर रंगनाथ नगर, कोतवाली, माधवनगर, एनकेजे थाना प्रभारी सहित एएसपी मनोज केडिया पहुंचे। इस बात की तफ्तीश की जा रही है कि आखिर कितने युवक थे और क्या लूटकर ले गए हैं। सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है। कटनी में अपराधिक गतिविधियों में हाल के दिनों में वृद्धि हुई है। अपराधियों का दुस्साहस अब यहां सिर चढ़कर बोल रहा है। पुलिस का अपराधियों पर अंकुश नहीं रह गया है। पूरा घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि यहां के लोग समझ पाते, इसके पहले ही बदमाश अपने काम को अंजाम देकर भाग निकले।
कटनी के मणप्पुरम सोना ऋण बैंक में कट्टे की नोंक पर लूट
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: