मध्य प्रदेश में सिंगरौली जिले के मांडा थाना क्षेत्र में एक डंपर के चालक ने बाइक सवार रामलालू यादव और रामसागर प्रजापति को शुक्रवार सुबह सामने से टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने अदाणी कंपनी की चार बसें और कंपनी से अनुबंधित दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया।
कई थानों का बल मौके पर तैनात किया गया
घटनाक्रम के बाद शुक्रवार रात करीब आठ बजे कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला और एसपी मनीष खत्री मौके पर पहुंच गए। प्रभारी आइजी साकेत पांडे के मुताबिक हालात नियंत्रित हैं। कई थानों का बल मौके पर तैनात किया गया है।
डंपर चालक फरार है
पुलिस के अनुसार सुबह करीब 11 बजे अमिलिया खदान से आ रहे डंपर के चालक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों को मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद डंपर भी पलट गया। डंपर चालक फरार है और वाहन को जब्त कर लिया गया है।
जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने अमिलिया घाटी से गुजर रहे दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद घटनास्थल से करीब सात किमी दूर अदाणी की कंपनी से शिफ्ट के कर्मचारियों को लेने के लिए निकलीं चार बसों को बधोरा गांव के पास रात साढ़े सात बजे आग के हवाले कर दिया।
खदानों की गाड़ियों की आवाजाही बंद थी
बताया गया कि हादसे की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और कोयला खदान प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। घटना के बाद कुछ देर के लिए यहां से खदानों की गाड़ियों की आवाजाही बंद थी, लेकिन जैसे वाहन निकलना शुरू हुए तो आक्रोशित लोगों ने वाहनों को रोककर आग लगाना शुरू कर दी।
सिंगरौली में एक डंपर के चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी। हादसे में दोनों की मौत हो गई है। इसके बाद गुस्से में आए लोगों ने चार बसों और दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। पथराव किए जाने की बात भी सामने आई है। स्थिति काबू में है। शनिवार को बैढ़न में दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।-केके पांडे, एसडीओपी, देवसर