भोपाल। पूरे प्रदेश में समग्र परिवार आईडी को आधार से लिंक किया जायेगा। यह कार्य मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत 31 अक्टूबर 2022 तक किया जायेगा। इसके लिये राज्य के सामाजिक न्याय विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिये हैं।
निर्देश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत ईकेवायसी पूर्ण किये जाने हेतु 31 अक्टूबर 2022 तक समग्र आईडी धारकों के ईकेवायसी समग्र पोर्टल पर एमपी ऑनलाईन, सीएससी एवं लोकसेवा केंद्र के माध्यम से कराये जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी मुख्यमंत्री द्वारा नियमित समीक्षा की जा रही है। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित समस्त छ: पेंशन योजनाओं यथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना एवं मानसिक/बहुविकलांगों को आर्थिक सहायता योजना अंतर्गत लाभांवित पेंशन हितग्राहियों का शत-प्रतिशत ईकेवायसी पूर्ण कराया जाये
पूरे प्रदेश में समग्र आईडी धारकों को आधार से लिंक किया जायेगा, कलेक्टरों को निर्देश जारी…
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: