इंदौर। इंदौर की श्रद्धा तिवारी 5 दिन से लापता है. अब तक उसका कोई भी सुराग नहीं मिला है। पुलिस को जांच के दौरान एक और CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें श्रद्धा तिवारी जाते हुए नजर आ रही है। वहीं, टोटका अपनाने के बाद अब श्रद्धा के पिता ने उसकी जानकारी देने वाले को 51,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
51 हजार रुपए का इनाम
लापता श्रद्धा तिवारी के पिता अनिल ने उसकी जानकारी देने वाले को 51, 000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। वह 5 दिन से लापता है।
घरवालों ने अपनाया टोटका
श्रद्धा तिवारी को खोजने के लिए उसके परिजनों ने एक टोटका भी अपनाया है। उसके घरवालों ने घर के गेट पर श्रद्धा की उल्टी तस्वीर लटका दी है। यह वही टोटका है, जो इंदौर के मशहूर सोनम रघुवंशी केस में सोनम को खोजने के लिए उसके परिजनों ने अपनाया था।
घर से नाराज होकर निकली थी श्रद्धा
अब तक जांच में सामने आया है कि 21 साल की श्रद्धा की माता-पिता से किसी बात को लेकर अनबन हुई थी। इसके बाद ही 23 अगस्त को श्रद्धा अपने घर से नाराज होकर निकली थी। वह न तो अपना फोन लेकर गई और न ही पैसे। 4 दिन बीतने के बाद पांचवे दिन भी अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. MIG थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
नया CCTV फुटेज आया सामने
श्रद्धा तिवारी के जाने का नया CCTV फुटेज सामने आया ह।. इस वीडियो में भी वह अकेली जाती हुई नजर आ रही है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं, परिजन भी परेशान हैं।