भोपाल, 6 नवंबर। एमपी1 न्यूज भोपाल के सीईओ एवं वरिष्ठ पत्रकार नरेश बाथम की सासु मां, माधुरी बाथम की माता और एल. पी. रायकवार (सेवानिवृत्त रेलवे इंजीनियर) की धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला रायकवार का मुंबई में अचानक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से परिजन, शुभचिंतक और पत्रकार मित्रों के बीच में गहरा शोक व्याप्त है। श्रीमती रायकवार एक धर्मनिष्ठ, सौम्य एवं संस्कारवान व्यक्तित्व की धनी थीं। उन्होंने जीवनभर सादगी, सेवा और परिवार के प्रति समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत किया। इस दुखद घड़ी में एमपी1 न्यूज परिवार सहित समस्त पत्रकार बिरादरी नरेश बाथम जी एवं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दें।









