महिला कर्मचारी के साथ शेयर मार्केट ठगी का खेल, पुलिस जांच में जुटी

0
23

जबलपुर: दो युवकों ने अपनी महिला सहकर्मी को शेयर मार्केट में 35 प्रतिशत मुनाफे का लालच दिया। उन्होंने महिला से ढाई लाख रुपये ठग लिए। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने महिला का फोन उठाना बंद कर दिया। आरोपी युवकों ने रकम लौटाने से भी मना कर दिया। महिला की शिकायत पर गोरखपुर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

साथ में नौकरी करते थे सभी
पारूल शर्मा (31) देवताल जॉनसन टॉवर में नौकरी करती हैं। मोहित सेन और सरगम भल्ला भी उसी ऑफिस में काम करते थे। दोनों युवकों ने पारूल को शेयर मार्केटिंग ट्रेडिंग कंपनी के बारे में बताया। उन्होंने पारूल को 35 प्रतिशत लाभ का झांसा देकर निवेश करने के लिए उकसाया।

अलग-अलग ढाई लाख रुपए का भुगतान
आरोपियों ने पारूल से कहा, 'कम्पनी के लेटर पेड में पूरा अनुबंध, पावती की कापी दी जायेगी। उसके लिये पहले आपको राशि का भुगतान करना होगा।' पारूल उनके झांसे में आ गई। उसने अलग-अलग तारीखों पर कुल ढाई लाख रुपये का भुगतान किया।

पैसे लेने के बाद बदल गए सुर
पैसे देने के बाद पारूल ने कंपनी के दस्तावेज मांगे। लेकिन मोहित और सरगम बहाने बनाने लगे। इसके बाद दोनों ने पारूल का फोन उठाना बंद कर दिया। उन्होंने उसका नंबर ब्लैकलिस्ट कर दिया। आरोपियों ने पारूल को पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया।

महिला ने पुलिस में दी शिकायत
महिला की शिकायत पर गोरखपुर पुलिस ने मोहित सेन और सरगम भल्ला के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है। सूत्रों के अनुसार, इन युवकों ने इसी तरह कई और लोगों को भी ठगा है। पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है।