भोपाल शिवराज सिंह चौहान ने BJP विधायक दल की मीटिंग बुलाई है। इसमें पेसा एक्ट, पार्टी प्रोग्राम, विकास के कार्यक्रम, शिलान्यास-भूमिपूजन जैसे कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। विधायक सीएम हाउस पहुंचे हैं। आगामी विधानसभा सत्र को लेकर भी मीटिंग में चर्चा हो सकती है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बाकी दल विधानसभा सत्र होने पर ही विधायक दल की बैठक बुलाते हैं। भाजपा सतत् संपर्क वाली पार्टी है। विधायकों की बैठकें होती रहती हैं। पेसा एक्ट, आगामी निकलने वाली यात्राएं, पार्टी के कार्यक्रम, विकास के कार्यक्रम, शिलान्यास आदि को लेकर मुख्यमंत्री ने विधायक दल की बैठक बुलाई है।
सुबह 11 बजे पहुंचे सभी विधायक
मीटिंग में शामिल होने के लिए सभी विधायक सुबह 11 बजे तक सीएम हाउस पहुंच गए। सीएम के अलावा पार्टी के प्रमुख नेता भी इसमें शामिल हो रहे हैं।