भोपाल शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अपने निवास पर विधायक दल की मीटिंग की। इसमें पेसा एक्ट, पार्टी प्रोग्राम, विकास के कार्यक्रम, शिलान्यास-भूमिपूजन जैसे कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। आगामी विधानसभा सत्र को लेकर भी मीटिंग में चर्चा हुई। मीटिंग में बीजेपी के सीनियर नेता मौजूद रहे। दोपहर 12 बजे से शुरू हुई मीटिंग काफी देर तक चली। इस दौरान पार्टी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद और गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी मंच पर थे, जबकि मंत्री और विधायक सामने बैठे थे। सीएम ने पेसा एक्ट, आगामी निकलने वाली यात्राएं, पार्टी के कार्यक्रम, विकास के कार्यक्रम, शिलान्यास आदि को लेकर मुख्यमंत्री ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी, लेकिन इनमें कई विषयों पर भी चर्चा की गई।
शिवराज ने ली विधायक दल की मीटिंग,पेसा एक्ट, पार्टी प्रोग्राम पर चर्चा
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: