रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन

0
9

भोपाल। रक्षाबंधन पर्व के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा विशेष रेलसेवा चलाने का निर्णय लिया गया है।  गाड़ी संख्या 01661/01662 रानी कमलापति–रीवा–रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि यह गाड़ी एक ट्रिप के लिए 08 अगस्त 2025 को रानी कमलापति से तथा 09 अगस्त 2025 को रीवा से चलाई जाएगी।

train 1

ट्रेन संचालन विवरण:

1. गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति से रीवा के लिए शुक्रवार 08.08.2025 को 19:35 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन शनिवार को 06:20 बजे रीवा पहुँचेगी।
2.गाड़ी संख्या 01662 रीवा से रानी कमलापति के लिए शनिवार 09.08.2025 को 07:35 बजे प्रस्थान करेगी, जो उसी दिन 19:20 बजे रानी कमलापति पहुँचेगी।

प्रमुख ठहराव स्टेशन:

दोनों दिशाओं में यह गाड़ी रानी कमलापति,विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना ,रीवा स्टेशनों पर ठहरेगी।

कोच संरचना:

इस गाड़ी में 4 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 5 तृतीय वातानुकूलित इकॉनमी श्रेणी, 5 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी सहित कुल 18 कोच रहेंगे।
रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे यात्रा के लिए निर्धारित नियमों का पालन करें और समय पर स्टेशन पहुँचकर सुविधा का लाभ उठाएं।