Sunday, February 23, 2025
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशप्रधानमंत्री के काफिले के रूट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, थ्री लेयर...

प्रधानमंत्री के काफिले के रूट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, थ्री लेयर सिक्योरिटी के साथ PM मोदी रखेंगे कदम

इंदौर: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) 2025 की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को सुबह 10 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में जीआईएस का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान सभी वीवीआईपी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उनके लिए तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिसमें 25 आईपीएस समेत करीब साढ़े पांच हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पहली लेयर में एसपीजी कमांडो, दूसरी लेयर में आईपीएस और तीसरी लेयर में सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। इसकी निगरानी एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे।

कार्यक्रम स्थल और एयरपोर्ट पर ड्रोन पर प्रतिबंध

सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाने के लिए एक दर्जन ड्रोन और 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे कार्यक्रम स्थल से शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। कार्यक्रम स्थल और एयरपोर्ट पर ड्रोन पर प्रतिबंध रहेगा। पीएम मोदी के अलावा करीब दो दर्जन देशों के राजनयिक और एक दर्जन से ज्यादा देशों के उद्योगपति भी भोपाल आ रहे हैं। 

पीएम के जाने पर 15 मिनट तक रोका जाएगा ट्रैफिक

एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) ने गुरुवार को पीएम की सुरक्षा की कमान संभाल ली है। एसपीजी ने गुरुवार शाम को तैयारियों को लेकर भोपाल पुलिस के साथ बैठक की। भोपाल प्रवास के दौरान पीएम का काफिला किसी भी रूट से गुजरने से 15 मिनट पहले ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। काफिला गुजरने के बाद रूट पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चलेगा।

एसपीजी की टीम कर रही है सुरक्षा व्यवस्था

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अधिकारी भोपाल में हैं। वे प्रधानमंत्री के ठहरने के पूरे रूट का निरीक्षण कर रहे हैं और भोपाल स्टेट हैंगर पर उतरने के बाद कार्यक्रम स्थल तक का सफर तय कर रहे हैं। इसके साथ ही वे पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं।

ई-बस से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाए जाएंगे अतिथि

कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों को दूरदर्शन के जरिए स्मार्ट सिटी रोड से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया जाएगा। जीआईएस के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन ने आठ अलग-अलग रूट निर्धारित किए हैं। वीवीआई और वीआईपी मेहमानों को इन रूटों से आना-जाना होगा। ऐसे में पुलिस इन रूटों के अलावा उनकी पार्किंग पर भी खास नजर रखेगी। मेहमानों को पार्किंग से ई-बस में ले जाने की योजना है। कार्यक्रम स्थल के आसपास नो व्हीकल जोन रहेगा। 

ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर पुलिस की एडवाइजरी जारी 

पीएम मोदी के 23 फरवरी को शाम 4.30 बजे भोपाल पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान एयरपोर्ट से लालघाटी, वीआईपी रोड, कमला पार्क, पॉलिटेक्निक होते हुए राजभवन तक एक घंटे तक ट्रैफिक बंद रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया है। आम लोग डायवर्जन प्लान का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। शहर के बाहर से एयरपोर्ट रोड की तरफ आने वाले ट्रैफिक को मुबारकपुर चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा। राजभवन की तरफ आने-जाने वाले वाहनों को रोशनपुरा से डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह मछली तालाब से राजभवन होते हुए पीएचक्यू के सामने वाली रोड पर वाहनों को जाना होगा। पुलिस जल्द ही डायवर्जन के संबंध में विस्तृत सलाह जारी करेगी।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group