मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार 18 फरवरी को होनहार छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि 21 फरवरी को प्रदेश सरकार की ओर से उन सभी छात्रों को लगभग 25 हजार रुपये के लैपटॉप के लिए दिए जाएंगे, जिन्होंने 12वीं पास कर अपने-अपने सरकारी स्कूलों की मेरिट सूची में स्थान हासिल किया है.
पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा विकास
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छात्रों को लैपटॉप देने का ऐलान करने के साथ ये भी कहा कि प्रदेश में विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार काम कर रही है.