उज्जैन : निनौरा के समीप गुरुवार को एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में वहां अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान सूचना मिलते ही चार दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और समय रहते आग को काबू कर लिया। ट्रक पेट्रोल पंप के पास ही खड़ा था। देर होती तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार सुबह की है। इंदौर रोड पर केसर ढाबे के समीप ग्राम निनौरा में एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक माल से भरा हुआ था। देखते ही देखते आग तेजी से फैली और 10 फुट ऊंची लपटें उठने लगीं। आग की लपटों से घिरा ट्रक पेट्रोल पंप के नजदीक ही था। पास होने से वहां से सभी वाहनों को हटाया गया और पेट्रोल-डीजल का वितरण बंद किया गया।
गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू कर लिया गया वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही शहर से चार दमकल की गाड़िया एक के बाद एक पहुंचीं और आग को काबू किया। इस दौरान वहां जाम लग गया। जिस कारण आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस ने पहुंचकर एक तरफ से यातायात शुरू करवाया। बताया जा रहा है कि ट्रक में आग ब्रेक शू आपस में टकराने से लगी थी।