जबलपुर । जबलपुर पुलिस ने एक संदिग्ध खालिस्तानी समर्थक को पकड़ा है और पुलिस उससे फिलहाल पूछताछ कर रही है। बताया गया पिछले दिनों शहर में निकली गोविंद सिंह की नगर कीर्तन रैली में वह शामिल हुआ था। यह खालिस्तानी समर्थक अपने ट्रैक्टर में खालिस्तानी चरमपंथी जरनैल सिंह भिंडरावाले की फोटो लगाकर रैली में शामिल हुआ था। उसे पुलिस ने हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह समर्थक यहां रांझी का निवासी बताया जा रहा है, जिसका दूध का व्यवसाय है और जानकारी के मुताबिक इस 22 वर्षीय युवक के पिता दिल्ली में हुए किसान आंदोलन में शामिल हुए थे। इसका नाम प्रभुजोत सांगा बताया गया है, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।पुलिस इस मामले में सतर्कता बरतते हुए आगे काम कर रही है, इसलिए इस मामले पर पुलिस की तरफ से अब तक कोई बयान सामने नहीं आ सका है।
संदिग्ध खालिस्तानी समर्थक को जबलपुर पुलिस ने पकड़ा
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: