राजगढ़ । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बीती रात एक कार और ट्रक की भिड़ंत हुई है। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच कर रही है।पुलिस ने बताया कि पचोर के पास कार और ट्रक की सीधी टक्कर हुई है। कार ब्यावरा की ओर से उज्जैन जा रही थी, जबकि ट्रक सामने से आ रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों से शवों को बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया कि हादसे में कार चालक सुनील यादव, अमित शर्मा व दीपक शर्मा की मौत हो गई है। तीनों लोग श्योपुर के रहने वाले थे। हादसे में राम मिलन व राजपाल गुर्जर घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।पुलिस के मुताबिक, कार सवार सभी लोग अपने रिश्तेदार की अस्थियां विसर्जन करने के लिए उज्जैन जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद चीख पुकार मच गई थी। स्थानीय नागरिकों व पुलिस ने शवों व घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला।