भोपाल | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार (13 दिसंबर) को विक्रमादित्य द्वार का भूमिपूजन किया. ये द्वार उज्जैन के विक्रमादित्य द्वार की तरह बनाया जाएगा. फंदा स्थित शासकीय महाराणा प्रताप स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अब फंदा को हरिहर नगर के नाम से जाना जाएगा|
ई-बस डिपो का किया भूमिपूजन
मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार सरकार के दो साल पूरे होने पर भोपाल के फंदा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. विक्रमादित्य द्वार के भूमिपूजन के साथ ही सीएम ने पीएम ई-बस सेवा योजनांतर्गत अत्याधुनिक ई-बस डिपो का शिलान्यास किया. इसके साथ ही कई विकास कार्यों की सौगात दी. इस कार्यक्रम में सीएम के साथ ही कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा और दक्षिण-पश्चिम विधायक भगवानदास सबनानी भी मौजूद रहे |
इससे पहले भी बदले गए नाम
इससे पहले भोपाल के बैरागढ़ का नाम संत हिरदारामनगर, इस्लामपुर की जगह ईश्वरपुर और हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति किया जा चुका है. इसके साथ ही ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी करने की मांग हो चुकी है. अलीराजपुर जिले के नाम आलीराजपुर कर दिया गया. इसके साथ ही उज्जैन और देवास के कई गांवों का नाम बदला जा चुका है |









