भोपाल । प्रदेश सरकार की एक लोकप्रिय योजना मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन का नया चरण शुरू होने जा रहा है। इस योजना के तहत पहली ट्रेन 21 जनवरी को इंदौर के डा. आंबेडकर नगर (महू) स्टेशन से रामेश्वरम तीर्थ के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन के जरिए इंदौर, शाजापुर और बडवानी के बुजुर्ग तीर्थयात्रा पर रवाना हो सकते हैं। इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से 19 और ट्रेनें देशभर के विभिन्न तीर्थ गंतव्यों के लिए रवाना होंगीं। यानी तीर्थ दर्शन योजना के इस चरण में 29 मार्च तक कुल 20 ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इन ट्रेनों के जरिए दो माह में तकरीबन 20000 बुजुर्ग यात्री तीर्थ दर्शन का लाभ ले सकेंगे।
नए साल में 21 जनवरी को रवाना होगी पहली तीर्थदर्शन ट्रेन, 20 ट्रेनें चलेंगी
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: