भोपाल में राज्यपाल तो उज्जैन में मोहन यादव ने किया ध्वजारोहण, CM बोले- राष्ट्रप्रेम से मजबूत होता है लोकतंत्र

0
7

देशभर में आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. दिल्ली लाल किले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ध्वजारोहण करेंगी. तो वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव राजधानी भोपाल की जगह उज्जैन में ध्वाजारोहण करेंगे. राज्यपाल मंगुभाई पटेल भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर ध्वजारोहण करेंगे. वहीं उज्जैन में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उज्जैन में इस बार दशरथ मैदान की जगह मेला ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम होगा.

 

सीएम ने कहा राष्ट्रप्रेम से लोकतंत्र मजबूत

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राष्ट्रप्रेम से लोकतंत्र मजबूत होता है. भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है. आज हम नए भारत के दर्शन कर रहे हैं. संविधान हर भारतीय को अधिकार देता है.

 

सतना में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने किया ध्वजारोहण

सतना में पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस पर राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया. इस दौरान जिला कलेक्टर, एसपी हंसराज सिंह मौजूद.

 

राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने ध्वजारोहण किया

राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने ध्वजारोहण किया.

 

कृषि मंत्री ने मुरैना में किया ध्वजारोहण

मुरैना में प्रदेश के कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना ने ध्वजारोहण किया. VIP रोड स्थित पुलिस परेड मैदान पर मुख्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. ध्वजारोहण के बाद मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया. समारोह में कलेक्टर, चंबल DIG, एसपी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद.

 

मंत्री नारायण सिंह पवार ने रायसेन में किया ध्वजारोहण

रायसेन जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार पहुंचे रायसेन. स्थानीय कन्या शाला मैदान पर ध्वजारोहण किया. प्रभारी मंत्री ने परेड की सलामी ली. इसके बाद तिरंगे के रंग में रंगे गुब्बारों को आसमान में छोड़ा. प्रभारी मंत्री के साथ मंच पर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता भी मौजूद.

 

सीएम ने किया ध्वजारोहण

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 77वें गणतंत्र दिवस पर उज्जैन में कार्तिक मेला ग्राउंड में ध्वजा रोहण किया. इसके साथ ही सीएम ने तीन रंग के गुब्बारे आसमान में उड़ाए. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव परेड निरीक्षण कर रहे हैं.