भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बागियों को लेकर तीखे तेवर दिखते हुए कहा है की जिसको कांग्रेस छोड़कर जाना है जाए, किसी के जाने से कांग्रेस खत्म नहीं होगी। यह बयान कमलनाथ ने पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के कांग्रेस छोड़ने के संदर्भ में कही।
प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा की जिसको कांग्रेस छोड़कर जाना है जाए और किसी के जाने से कांग्रेस खत्म नहीं होगी। जिस कांग्रेस नेता के विचार बीजीपी से मिलते है उनको मै अपनी मोटर दे दूँगा, उनके पास जाने के लिए। कमलनाथ ने सख्त लहजे मै कहा की जो पार्टी छोड़कर कर जा रहा है तो क्या मैं उसके घर जाकर उसको रोकूंगा नहीं।
मैं किसी पर दबाव नहीं बनाता। बीजेपी दबाव बना सकती है, पैसे दे सकती है और प्रलोभन दे सकती है। अरुणोदय चौबे को हम पहले ही पार्टी से निष्कासित कर चुके हैं। भाजपा आज दबाव-प्रभाव की राजनीति कर रही है।
जिसको कांग्रेस छोड़कर जाना है जाए: कमल नाथ
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: