इंदौर | सरकारी कालेजों में लापरवाही का ये आलम है कि छात्रों की जान पर तक बन आती है। इंदौर के शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (आर्ट्स एंड कॉमर्स ) में बुधवार को छात्रों की जान पर बन आई। यहां पर परीक्षाएं चल रही हैं और उसी समय एक कमरे में छत गिरी। इसमें एक छात्र की नाक में गहरी चोट आई और सिर फट गया। कई अन्य छात्रों ने तुरंत खुद को बचाया। घायल छात्र को तुरंत उपचार के लिए ले गए। इसके बाद एबीवीपी संगठन के छात्र कालेज पहुंचे और जिम्मेदारों से बातचीत की।
बताया जा रहा है कि कालेज की नई इमारत बनकर एक साल से तैयार है लेकिन कालेज पजेशन नहीं ले रहा है। इस लापरवाही की वजह से आज छात्रों की जान पर बन आई है। पुरानी इमारत का यह हाल है कि यहां जगह जगह पर छत टपकती है। बारिश के समय में तो कई कमरों में छात्रों का बैठकर पढ़ना भी संभव नहीं होता है।कुछ दिनों पहले होलकर कालेज में भी निर्माण कार्य के दौरान हादसा हो गया था। यहां पर एक मजदूर गंभीर घायल हो गया था। यहां पर 2018 से नए भवन बनाने का काम चल रहा है।