इंदौर । इंदौर पुलिस ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का भतीजा बनकर अफसरों को धमका रहा था। आरोपित सीधे पुलिस कंट्रोल रूम काल लगा देता था। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपित का नाम एलएस चौहान (सीहोर) है। उसने दो दिन पूर्व कंट्रोल रूम पर काल कर कहा कि वह सीएम हाउस से बोल रहा है। उसका नाम एलएस चौहान है और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के भाई का बेटा है। उसने आदेशात्मक भाषा में बात की और दो-तीन थाना प्रभारियों से बात करने का आदेश दे डाला।
डीएम से कहा- भोजनालय सीज करवा दो
आरोपित ने एक भोजनालय में खाना खाया और डीएम से कहा कि उसे तत्काल सीज करवा दो। आरोपित ने फूड विभाग को भी मौके पर भेजने का आदेश दे डाला। शक होने पर पुलिस ने जांच की और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह यूपीएससी पास कर चुका है। कभी वह स्वयं को डिप्टी कलेक्टर बताता है।