भोपाल । राजधानी के कोलार इलाके में एक युवक चारमंजिला इमारत की छत पर चढ़ गया और मुंडेर पर बैठकर नीचे कूदने की धमकी देने लगा। घटना रोज मैरी पब्लिक स्कूल के पास की है। यह देखकर वहां लोगों की भीड़ लग गई। युवक स्कूली छात्र बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर कोलार थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतारने की कोशिश की। इसी दौरान दो आरक्षकों योगेश गुर्जर और पिंकू जाट ने छत पर पहुंच कर युवक को बचाने का प्रयास किया। पुलिसवालों को अपने करीब देख युवक ने छत से छलांग लगा दी। युवक नीचे खड़े एसआइ जय कुमार सिंह के ऊपर आकर गिरा। इससे युवक की जान तो बच गई, लेकिन वह बुरी तरह घायल हो गया। उधर एसआइ के भी कंधे और हाथ में चोट आ गई। पुलिस घायल एसआइ व युवक को लेकर नजदीकी जेके अस्पताल पहुंची, जहां फिलहाल उनका उपचार चल रहा है।
चार मंजिला इमारत की छत से कूदा युवक, नीचे खड़े एसआइ पर गिरा, दोनों घायल
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: