नर्मदापुरम । जिले के माखननगर कस्बे में स्थित ग्राम कोटगांव में एक युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की है। माखननगर टीआइ प्रवीण कुमरे के मुताबिक मामला पुरानी रंजिश का है। घटना 25 जनवरी की बताई जा रही है। पहले पुलिस ने पीडित युवक की शिकायत पर मारपीट का केस दर्ज किया था। लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बलवा व बंधक बनाने की धारा बढ़ाई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खरगावली निवासी मीडिया प्रतिनिधि प्रकाश यादव कोटगांव में काम के सिलसिले में गया था। इसी दौरान नारायण यादव ने अपने सथी ओेमप्रकाश साहू, नरेंद्र यादव, प्रदीप यादव, अभिषेक यादव, नीतेश यादव ने उसे घेर लिया और पेड़ से उसके हाथ बांधकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। इतना ही नहीं, आरोपितों ने मारपीट का वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे-तैसे अपने आपको छुड़ाकर पीडित प्रकाश यादव पुलिस थाने पहुंचा और लिखित शिकायत की। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई की, लेकिन पुलिस ने साधारण धाराओं के तहत केस दर्ज किया। मामला सामने आने के बाद आरोपितों की तलाश पुलिस ने शुरू की। सभी आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। टीआइ प्रवीण कुमरे ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का है। एक विवाह समारोह के दौरान पीड़ित और आरोपितों के बीच विवाद हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए आरोपितों ने उसे अगवा किया और फिर मारपीट की।
युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा, आरोपित गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: